वायरल X-Ray: डॉ़ग बना मैथ का महारथी ?
आपने अब तक ढेर सारे आज्ञाकारी कुत्तों की कहानियां देखी सुनी होंगी. रील से लेकर रियल लाइफ में कुत्तों को गजब की समझदारी दिखाते हुए देखा होगा, हिंदी-अंग्रेजी फिल्मों में कुत्तों की करामात देखी होगी, तेरी मेहबानियां का काला कुत्ता भी याद होगा आपको, जिसमें जैकी श्रॉफ का काला डॉगी अपने मालिक के हत्यारों से बदला लेता है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर दावा ये किया जा रहा है कि आपने इस वीडियो में दिख रहे कुत्ते जैसा गणितज्ञ कुत्ता पहले कभी नहीं देखा होगा. इस डॉगी को उसके मालिक ने ऐसी मैथेमेटिक्स सिखाई है कि आप वीडियो देखकर अपना सारा गुणा-गणित भूल जाएंगे. इस कुत्ते से उसका मालिक बोलता है एक और होशियार कुत्ता बस एक ही बार भौंकता है, देखिये यह रिपोर्ट...
- Zee Media Bureau
- Jun 23, 2018, 12:50 AM IST
आपने अब तक ढेर सारे आज्ञाकारी कुत्तों की कहानियां देखी सुनी होंगी. रील से लेकर रियल लाइफ में कुत्तों को गजब की समझदारी दिखाते हुए देखा होगा, हिंदी-अंग्रेजी फिल्मों में कुत्तों की करामात देखी होगी, तेरी मेहबानियां का काला कुत्ता भी याद होगा आपको, जिसमें जैकी श्रॉफ का काला डॉगी अपने मालिक के हत्यारों से बदला लेता है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर दावा ये किया जा रहा है कि आपने इस वीडियो में दिख रहे कुत्ते जैसा गणितज्ञ कुत्ता पहले कभी नहीं देखा होगा. इस डॉगी को उसके मालिक ने ऐसी मैथेमेटिक्स सिखाई है कि आप वीडियो देखकर अपना सारा गुणा-गणित भूल जाएंगे. इस कुत्ते से उसका मालिक बोलता है एक और होशियार कुत्ता बस एक ही बार भौंकता है, देखिये यह रिपोर्ट...