वायरल X-Ray: माल्या को लंदन से ला रही है मोदी सरकार?
भारत के सरकारी बैंकों का, यानी देश के आम लोगों का 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा का पैसा डूबोने वाले विजय माल्या की वापसी को लेकर देश में सियासत भी खूब हुई है, वार-पटलवार हुआ है। मोदी सरकार इस बात से वाकिफ है कि आम चुनाव से पहले माल्या की वापसी सरकार की एक बड़ी जीत होगी
- Zee Media Bureau
- Jun 28, 2018, 12:00 AM IST
भारत के सरकारी बैंकों का, यानी देश के आम लोगों का 9000 करोड़ रुपए से ज्यादा का पैसा डूबोने वाले विजय माल्या की वापसी को लेकर देश में सियासत भी खूब हुई है, वार-पटलवार हुआ है। मोदी सरकार इस बात से वाकिफ है कि आम चुनाव से पहले माल्या की वापसी सरकार की एक बड़ी जीत होगी