पाकिस्तानी एक्टर और हॉलीवुड एक्ट्रेस के Kiss पर बवाल!, वायरल हो रहा वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Nov 13, 2022, 11:35 AM IST

नेटफ्लिक्स के पॉपुलर शो 'द क्राउन' का सीजन 5 स्ट्रीम तो हुआ. लेकिन ये शो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. दरअस इस शो में ब्रिटिश मोनार्क क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय और उनके परिवार की कहानी दर्शायी गई है. शो में डॉक्टर हसनत का किरदार पाकिस्तानी एक्टर हुमायूं सईद तो डायना, हॉलीवुड एक्ट्रेस एलिजाबेथ डिबेकी बनी हैं. दरअसल शो की ये क्लिप खूब वायरल हो रही है क्योंकि इसमें हुमायूं और एलिजाबेथ डिबेकी के बीच एक किसिंग सीन दिखाया गया है. पाकिस्तानी एक्टर और हॉलीवुड एक्ट्रेस Kiss करते देख फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स बौखला गए हैं. कुछ यूजर्स ये सीन पसंद कर रहे तो किसी को ये सीन कतई नहीं भा रहा.