लड़कियों की लड़ाई में बीच-बचाव करने गया शख्स बुरी तरह पिट गया
- Zee Media Bureau
- Nov 6, 2022, 05:30 PM IST
लड़ाई में जींस पहनी लड़की ट्रैक सूट पहनी लड़की पर भारी नजर आती है. वह उसे जमीन पर लिटा देती है और फिर मारने लगती है. ऐसे में एक शख्स से ये देखा नहीं जाता और वह उनकी लड़ाई छुड़ाने के लिए चला जाता है, पर जींस वाली लड़की पर गुस्सा कुछ ज्यादा ही चढ़ा हुआ होता है. वह उसे भी पकड़ कर धुन देती है. बेचारा बेमतलब ही पिट जाता है.