Farmers Protest के 200 दिन पूरे, Shambhu Border से दहाड़ीं Vinesh Phogat

  • Neha Singh
  • Aug 31, 2024, 03:31 PM IST

अपने कई मांगों को लेकर किसानों का लंबे समय से प्रदर्शन अभी भी जारी है. शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन के शनिवार को 200 दिन पूरे हो गए. इस बीच, पहलवान विनेश फोगाट वहां सुबह पहुंचीं.यहां किसान नेताओं ने उनको सम्मानित किया इस दौरान विनेश फोगाट ने किसानों के धरने पर कहा, किसान देश को चलाता है. किसान हमे खाना ना दे तो हम परफॉर्म नहीं कर पाएंगे. हम कुछ ना करने पर दुखी होते हैं...विनेश फोगाट ने क्या कुछ कहा आइये सुनते हैं.