गांववालों की मिसाल बन गई सरकार पर तमाचा

गुजरात के मोरबी ज़िले का एक गांव मिसाल बन गया है, गांववालों ने सरकारी मदद की राह देखने के बजाय मिलजुलकर वो कर दिखाया जो सरकार के अधिकारी नहीं कर पाए, ये खबर पॉज़िटिव है, साथ ही सरकार को आइना दिखाने वाली खबर है, आप भी देखिए आखिर ऐसा क्या किया है गांववालों ने जिसकी चर्चा दूर दूर तक हो रही है...

  • Zee Media Bureau
  • Jul 24, 2018, 06:50 PM IST

गुजरात के मोरबी ज़िले का एक गांव मिसाल बन गया है, गांववालों ने सरकारी मदद की राह देखने के बजाय मिलजुलकर वो कर दिखाया जो सरकार के अधिकारी नहीं कर पाए, ये खबर पॉज़िटिव है, साथ ही सरकार को आइना दिखाने वाली खबर है, आप भी देखिए आखिर ऐसा क्या किया है गांववालों ने जिसकी चर्चा दूर दूर तक हो रही है...