फुटबॉल की 'विक्टोरिया क्वीन'

  • Zee Media Bureau
  • Jun 6, 2018, 12:54 AM IST

32 टीम, 64 मैच, 11 शहर और 12 स्टेडियम। करीब 12 सौ करोड़ डॉलर का खर्च। ये 14 जून से रूस में होने जा रहे 21 वें फुटबॉल वर्ल्ड कप के कुछ आंकड़े हैं। लेकिन लोगों में इन आंकड़ों से ज्यादा दिलचस्पी 4 खिलाड़ी और 1 हसीना की है। ये 4 खिलाड़ी कौन है? वो हसीना कौन है? जिसे फुटबॉल वर्ल्ड कप से पहले सबसे ज्यादा अटेंशन मिल रही है। फुटबॉल की दुनिया की विक्टोरिया क्वीन किसे कहा जा रहा है। वर्ल्ड कप गर्ल ने फुटबॉल में कैसे ग्लैमर का जोरदार तड़का लगा लिया दिया है।

ट्रेंडिंग विडोज़