'वीर बाल दिवस' पर बोले CM Yogi - चार मुए तो क्या भया, जीवित कई हजार
- Zee Media Bureau
- Dec 26, 2022, 11:35 PM IST
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26 दिसंबर को लखनऊ में 'वीर बाल दिवस' कार्यक्रम में भाग लिया. इस मौके पर उन्होंने अपने सिर पर पवित्र पुस्तक 'गुरु ग्रंथ साहिब' लेकर साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को नमन किया. सीएम योगी ने ट्विटर पर कहा, 'वीर बाल दिवस' पर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के साहिबजादों का बलिदान युगों युगों तक राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए प्रेरित करेगी. वहीं उन्होनें तवांग की घटना पर सिख रेजिमेंट के जवानों की तारीफ की, सीएम ने कहा कि हमारे एक-एक जवान दो-दो चीनी जवानों पर भारी थे.