'वंदे भारत एक्सप्रेस' जैसा यहां खुला रेस्तरां, देखें मेन्यू लेकिन कीमत कर देगी हैरान

  • Arpna Dubey
  • Dec 23, 2023, 09:57 AM IST

गुजरात के सूरत में वंद भारत एक्सप्रेस थीम पर एक रेस्टोरेंट खुला है. इस रेस्टोरेंट का नाम ‘ला पिज्जा ट्रेनो’ है, जिसका हिंदी में मतलब ‘पिज्जा ट्रेन’ है. इस रेस्टोरेंट की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. वहीं वीडियो के कैप्शन में इसका मेन्यू और प्राइज लिस्ट भी दिखाई हुई है. रेस्तरां दो तरह के सूप, सात तरह की चाट, 10 तरह के ठंडे सलाद, दो प्रकार की गार्लिक ब्रेड और तीन तरह के पिज्जा समेत ढेरों ऑप्शन्स मुहैया करवाता है. इसके अलावा, उनके पास साउथ इंडियन और पंजाबी डिशेज भी हैं.वहीं लंच के लिए इसकी कीमत 269 रुपये और डिनर के लिए 289 रुपये है.