उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में बादल फटने से लोग करने लगे त्राहिमाम...

पिथौरागढ़ मे मुनस्यारी के कई स्थानों पर भारी बारीश हुई है। बलाती मे बादल फटने के कारण मुनस्यारी बाजार मलवे से पट गया है। वहीं बलाती नाला उफान मे आ गया है। इस कारण एसडीएम कार्यालय परिषर और मदकोट को जाने वाला सड़क पर पड़ने वाला नाला उफान पर है। रात भर इलाके मे भारी बारिश हुई। मलवा बाजार मे आने और नाले के उफान मे होने के कारण से लोग दहशत मे है।

  • Zee Media Bureau
  • Jul 2, 2018, 03:04 PM IST

पिथौरागढ़ मे मुनस्यारी के कई स्थानों पर भारी बारीश हुई है। बलाती मे बादल फटने के कारण मुनस्यारी बाजार मलवे से पट गया है। वहीं बलाती नाला उफान मे आ गया है। इस कारण एसडीएम कार्यालय परिषर और मदकोट को जाने वाला सड़क पर पड़ने वाला नाला उफान पर है। रात भर इलाके मे भारी बारिश हुई। मलवा बाजार मे आने और नाले के उफान मे होने के कारण से लोग दहशत मे है।