यूपी के मुजफ्फरनगर में एक लावारिस बच्ची मिली
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक लावारिस बच्ची मिली, एक नवजात बच्ची कार से आई एक महिला बच्ची को एक गेट के सामने छोड़ कर फरार हो गई। पुलिस उस निर्दयी मां की तलाश में जुटी है जिसने जिगर के टुकड़े को यूं जुदा कर दिया।
- Zee Media Bureau
- Jun 7, 2018, 03:50 PM IST
यूपी के मुजफ्फरनगर में एक लावारिस बच्ची मिली, एक नवजात बच्ची कार से आई एक महिला बच्ची को एक गेट के सामने छोड़ कर फरार हो गई। पुलिस उस निर्दयी मां की तलाश में जुटी है जिसने जिगर के टुकड़े को यूं जुदा कर दिया। मुजफ्फरनगर के गुल्लर वाली गली में जब लोगों ने एक लावरिस बैग पड़ा देखा तो दहशत में आ गए मगर गौर से देखने पर बैग में हरकत नजर आई। किसी ने हिम्मत की और बैग खोला तो सब हक्के बक्क रह गए। बैग के अंदर पड़ी से ये परी देखने से ऐसा लग रहा था कि बस दो-दिन दिन पहले ही इस दुनिया में आई है। अभी ठीक से आंखें भी नहीं खुली थी कि मां खुद से अलग कर दिया।