आपकी छोटी सी लापरवाही मासूम की जान ले सकती है !
- Zee Media Bureau
- Jun 13, 2018, 10:16 AM IST
उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक चार साल का मासूम खेलते-खलते कार में चला गया। घरवाले समझते रहे की बच्चा कार मे खेल रहा है। दो घंटे बाद जब घरवाले बच्चे को कार से निकालने पहुंचने तब तक मासूम की जान जा चुकी थी। गर्मी के मौसम में कार में दम घुटने से मासूम की मौत हो गई।