आंकड़ो के साथ विधानसभा में पहुंचे CM Yogi, बताया यूपी में कितना कम हुआ क्राइम!

  • Zee Media Bureau
  • Aug 2, 2024, 03:57 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा में CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अगर 2016 और 2024 के आंकड़ों की तुलना करूं तो डकैती के मामलों में 86.47% की कमी आई है, लूट के मामले में 78.17% की कमी आई है, हत्या के मामले में 43.21 % की कमी आई है, फिरौती और अपहरण के मामलों में 70% की कमी आई है...महिला संबंधित अपराधों में दहेज मृत्यु दर में 17.43% की कमी आई है, बलात्कार के मामलों में 25.30% की कमी आई है...."