'केरल चर्च रेपकांड' पर नया कोहराम

केरल के कोट्टयम चर्च में चार पादरियों ने कन्फेशन करने आई महिला का लंबे समय तक यौन शोषण किया. ये सनसनीखेज खबर पिछले महीने आई थी। इसका हवाला देकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा था कि चर्च में कन्फेशन प्रथा को खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि चर्च में पादरी कन्फेशन की आड़ में दबाव डालकर महिलाओं से उनके राज उगलवाते हैं और ब्लैकमेल करते हैं।

  • Zee Media Bureau
  • Jul 28, 2018, 11:49 PM IST

केरल के कोट्टयम चर्च में चार पादरियों ने कन्फेशन करने आई महिला का लंबे समय तक यौन शोषण किया. ये सनसनीखेज खबर पिछले महीने आई थी। इसका हवाला देकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा था कि चर्च में कन्फेशन प्रथा को खत्म कर देना चाहिए, क्योंकि चर्च में पादरी कन्फेशन की आड़ में दबाव डालकर महिलाओं से उनके राज उगलवाते हैं और ब्लैकमेल करते हैं।