सहारनपुर: नौकरी का झांसा देकर पत्थरबाजी करवाई जाती थी
सहारनपुर के तीन युवकों ने एक खुलासा किया है. इन युवकों के मुताबिक इन्हें भी कुछ लोग नौकरी का झांसा देकर. अपने साथ कश्मीर ले गए थे. वहां इन तीनों को प्रताड़ित किया गया. और इन तीनों पर भारतीय जवानों पर पत्थरबाजी करने का दबाव बनाया गया. पत्थरबाजों के चंगुल से छूटकर आए इन तीनों युवकों ने. इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की है. एसएसपी बबलू कुमार ने पत्थरबाजी को सिरे से नकार दिया है. और इस घटना को गंभीर मानते हुए. जांच कराने की बात कही है.
- Zee Media Bureau
- Jun 21, 2018, 06:20 PM IST
सहारनपुर के तीन युवकों ने एक खुलासा किया है. इन युवकों के मुताबिक इन्हें भी कुछ लोग नौकरी का झांसा देकर. अपने साथ कश्मीर ले गए थे. वहां इन तीनों को प्रताड़ित किया गया. और इन तीनों पर भारतीय जवानों पर पत्थरबाजी करने का दबाव बनाया गया. पत्थरबाजों के चंगुल से छूटकर आए इन तीनों युवकों ने. इस मामले में पुलिस से शिकायत भी की है. एसएसपी बबलू कुमार ने पत्थरबाजी को सिरे से नकार दिया है. और इस घटना को गंभीर मानते हुए. जांच कराने की बात कही है.