यूपी की जेल में डांस और बेरहमी से पिटाई

जेल में डांस. जेल के बंदियों की बेरहमी से पिटाई. यूपी के हमीरपुर की जेल से दो तस्वीरें सामने आई हैं. इस पहले वीडियो में मनोरंजन के लिए बार बालाओं से डांस करवा लिया गया. इनके लटते-झटकों के साथ सब झूमते गाते रहे,कोई लिहाज़ नहीं किया गया..दूसरी तरफ इसी जेल में आए दिन कैदियों को ऐसी सज़ा भी दी जा रही है. जेल अधीक्षक हरीबक्स सिंह के चेंबर में बंदियों को बेरहमी से पिटवा जाता है.

  • Zee Media Bureau
  • Jun 12, 2018, 05:42 PM IST

जेल में डांस. जेल के बंदियों की बेरहमी से पिटाई. यूपी के हमीरपुर की जेल से दो तस्वीरें सामने आई हैं. इस पहले वीडियो में मनोरंजन के लिए बार बालाओं से डांस करवा लिया गया. इनके लटते-झटकों के साथ सब झूमते गाते रहे,कोई लिहाज़ नहीं किया गया..दूसरी तरफ इसी जेल में आए दिन कैदियों को ऐसी सज़ा भी दी जा रही है. जेल अधीक्षक हरीबक्स सिंह के चेंबर में बंदियों को बेरहमी से पिटवा जाता है.

ट्रेंडिंग विडोज़