PM Modi के Russia दौरे को लेकर क्या कह रहे हैं Congress नेता Udit Raj?

  • Zee Media Bureau
  • Jul 11, 2024, 06:35 PM IST

कांग्रेस नेता उदित राज ने बीजेपी प्रवक्ता के दिए बयान का जवाब देते हुए कहा कि विपक्ष हमेशा रचनात्मक चीजें देखना चाहता है। कभी बात चली थी कि मोदीजी के कहने पर युक्रेन और रूस का वार रुक गया था, जब वो मास्को में हैं तो क्या वार को उन्होनें रुकवाया, प्रधानमंत्री को जो सम्मान मिला वो देश के गौरव की बात है।