बरेली: तीन तलाक पीड़िता रजिया आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गई
बरेली में तीन तलाक पीड़िता रजिया आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गई. अस्पताल में इलाज के दौरान रजिया की मौत हो गई है. दिल्ली के रहने वाले पति ने रजिया को फोन पर तलाक दे दिया था. इतना ही नहीं रजिया को बरेली में बंधक बनाकर रखा गया और लोहे की रॉड से पीटा भी गया था. बेहद गंभीर हालत में रजिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में रजिया का लगभग एक महीने से इलाज चल रहा था. उनका एक 6 साल का बेटा भी है. बता दें कि रजिया की शादी 13 साल पहले नहीम से हुई थी. करीब दो महीने पहले शौहर ने रजिया को फोन पर तीन बार तलाक बोल दिया. इसके बाद बरेली पहुंचकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया.नहीम ने उसे कमरे में करीब एक महीने तक भूखा-प्यासा रखा. इतना ही नहीं नहीम उसकी रॉड से पिटाई करता था. .....
- Zee Media Bureau
- Jul 10, 2018, 02:10 PM IST
बरेली में तीन तलाक पीड़िता रजिया आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गई. अस्पताल में इलाज के दौरान रजिया की मौत हो गई है. दिल्ली के रहने वाले पति ने रजिया को फोन पर तलाक दे दिया था. इतना ही नहीं रजिया को बरेली में बंधक बनाकर रखा गया और लोहे की रॉड से पीटा भी गया था. बेहद गंभीर हालत में रजिया को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में रजिया का लगभग एक महीने से इलाज चल रहा था. उनका एक 6 साल का बेटा भी है. बता दें कि रजिया की शादी 13 साल पहले नहीम से हुई थी. करीब दो महीने पहले शौहर ने रजिया को फोन पर तीन बार तलाक बोल दिया. इसके बाद बरेली पहुंचकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया.नहीम ने उसे कमरे में करीब एक महीने तक भूखा-प्यासा रखा. इतना ही नहीं नहीम उसकी रॉड से पिटाई करता था. .....