कौन हैं सबको गले लगाने वाली 'अमृतानंदमयी माता'?, पीएम मोदी का सिर झुकाते वीडियो हो रहा वायरल

  • Zee Media Bureau
  • Aug 24, 2022, 11:35 PM IST

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद पीएम मोदी के व्यवहार की काफी तारीफ हो रही है और लोग माता अमृतानंदमयी के बारे में भी जानना चाह रहे हैं. दरअसल अमृतानंदमयी माता ने कई ऐतिहासिक कार्य किए हैं और पीएम मोदी का माता से पुराना संबंध रहा है. तो आपको बता दें कि माता अमृतानंदमयी देवी को दुनियाभर में ‘अम्मा’ के नाम से जाना जाता है. अनुयायी उन्हें अम्माची और मां के नाम से भी पुकारते हैं. उनके फॉलोअर्स सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में हैं