दशहरा पर 'लंकापति' ने ट्रैफिक सिग्नल पर क्या कर रहे, ट्रेंड हो रहा वीडियो

  • Zee Media Bureau
  • Oct 5, 2022, 08:45 PM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल @MumbaiPolice से दशहरे पर 56 सेकेंड की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें मुंबईवासियों को हेलमेट के प्रति सचेत किया गया है. वीडियो में सबसे पहले ताला लगाते हुए अपने दस सिर बचाते हुए 'रावण' को सीढ़ियां उतरते देखा जा रहा है. इसी बीच ऊपर से एक बुजुर्ग महिला 'रावण' को आवाज देते हुए कहती हैं, अरे भाई साहब...संभाल के, जिस पर 'रावण' हाथ से ठीक होने का साइन देते नजर आते हैं. फिर ट्रैफिक रेड सिग्नल पर रावन रुक जाते हैं, तभी उनके बगल में एक स्कूटर सवार शख्स बिना हेलमेट के दिखाई पड़ता है, जिससे वे कहते हैं कि, 'मेरे पास दस सिर है, लेकिन आपके पास सिर्फ एक है, इसलिए हेलमेट पहनें और अपने आप को सेफ रखें.'