सारा अली खान ने दिखाया 'कॉफी मूड', वीडियो देख आप भी हो जाएंगे 'हैप्पी-हैप्पी'!

  • Zee Media Bureau
  • Sep 7, 2022, 11:40 PM IST

इस वीडियो में एक्ट्रेस सारा अली खान ने कॉफी मिलने से पहले और बाद के दो मूड दर्शाए हैं. पहले सारा स्टूडियो के अंदर अपने हेयर स्टाइलिस्ट के साथ बड़े ही प्यार से 'बाहों में चले आओ' गाने पर डांस कर रही है लेकिन इसके तुरंत बाद वो सड़क पर उस हेयर स्टाइलिस्ट के साथ 'टिंकू जिया' पर टपोरी डांस भी करती दिख रही हैं. सारा के इस वीडियो को देख पता चलता है कि वे कॉफी लवर हैं और कॉफी मिलते ही उनका मूड भी हैप्पी-हैप्पी हो जाता है.