कंडक्टर की यात्री से बदसलूकी, थप्पड़ और लात मारकर बस से फेंका, वीडियो वायरल

  • Zee Media Bureau
  • Sep 10, 2022, 11:55 PM IST

कर्नाटक के इस वायरल वीडियो में बस का कंडक्टर एक पैसेंजर से बदतमीजी करता नजर आता है. वह उसे थप्पड़ मारता है और इतना ही नहीं, वह उसे लात मारकर बस से भी नीचे गिरा देता है और फिर गेट बंद कर ड्राइवर को वहां से चलने को बोल देता है. इस बीच बस कंडक्टर पैसेंजर को गाड़ी से नीचे उतारने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जब वो उतरते को तैयार नहीं होता तो वह उस पर थप्पड़ों की बरसात कर एक जोरदार लात मारता है, जिससे पैसेंजर बस से नीचे गिर जाता है. इसके बाद वह उसे कुछ-कुछ बोलता है और फिर बस का दरवाजा बंद कर लेता है. फिर वो पैसेंजर को उसी हाल में छोड़कर बस लेकर आगे बढ़ जाते हैं.