'मौत के मुंह' में पहुंच गया था डॉगी, आगे जो हुआ आंखें खोल देगा!

  • Zee Media Bureau
  • Aug 19, 2022, 12:05 AM IST

वीडियो में एक शख्स सड़क पर घूमने वाले डॉगी के लिए मसीहा बन उसे एक नई जिंदगी देता नजर आ रहा है. दरअसल एक शख्स ने 'मौत के मुंह' में पहुंच चुके इस डॉगी की जिंदगी बचाई. शख्स, डॉगी को बचाने के लिए छाती पर प्रेशर देता नजर भी आ रहा है.