शादी में पंडित जी ने कुछ ऐसा कहा, दूल्हे का मुंह देख घराती-बराती लोटपोट

  • Zee Media Bureau
  • Oct 14, 2022, 08:10 AM IST

वायरल हो रहे इस वीडियो में पंडित जी दूल्हा-दुल्हन को शादी के सात फेरों के मायने समझा रहे हैं. मगर वीडियो में आगे जो होता है, उसे देख आप हंसी रोक नहीं पाएंगे. दरअसल वीडियो में आखिरी वचन को सुनते ही दूल्हे का मुंह देखकर वहां मौजूद घराती-बराती भी ठहाके मार-मारकर हंसने लगे.