ट्रेनर के सामने अक्षरा सिंह क्यों निकाल रहीं गुस्सा, वीडियो हंसी ला देगा!

  • Zee Media Bureau
  • Nov 5, 2022, 12:05 PM IST

क्षरा सिंह का ये फनी वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो जिम ट्रेनर को खरी-खोटी सुना तो रही हैं लेकिन बेहद प्यारे अंदाज में. देख सकते हैं अक्षरा बोल रही है कि, 'जिम वाले भैया बोल रहे हैं मीठा खाना छोड़ दो. छोड़ दिया गाइज, मीठा खाना नहीं जिम जाना. घर में ही कर ले रहे हैं वॉक थाउजेंड स्टेप्स. एक्सरसाइज भी करें, फिर मीठा खाना भी छोड़ दें, फिर कार्ब्स खाना भी छोड़ दे. कुछ दिन में बोलोगे कि सांस लेना भी छोड़ दो. मर जाओ हेल्दी रहोगे. कह रहे हैं कि मीठा नहीं छोड़ोगे तो वेट लूज नहीं कर पाओगे. नहीं लूज करना है फैट, खुशी मिलती है लड्डू खाने से वह भी छोड़ दे.'

ट्रेंडिंग विडोज़