बिल्ली ने गुस्से में सी-लायन को जड़ा थप्पड़, शरारत देख छूट जाएगी हंसी!

  • Zee Media Bureau
  • Sep 30, 2022, 08:05 PM IST

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक स्विमिंग पूल के किनारे ढेर सारे सी-लायन बैठे हुए हैं और आराम फरमा रहे हैं. वहीं पर उनके सामने ही एक छोटी सी बिल्ली भी बैठी रहती है. इसी बीच एक शख्स सी-लायन की ओर एक मछली फेंकता है, जिसे बिल्ली के सामने वाला सी-लायन लपककर खा जाता है. फिर क्या, बिल्ली तैश में आ जाती है.