लाइव प्रोग्राम में पत्रकार को बिल्ली ने मारा जोरदार थप्पड़, एंकर को आ गई हंसी

  • Zee Media Bureau
  • Aug 31, 2022, 10:50 PM IST

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तुर्की के स्पोर्ट्स एनालिस्ट Huseyin Ozkok एक कार्यक्रम के दौरान लाइव बैठे हुए हैं. एंकर उनसे किसी मुद्दे पर बात कर रही होती है और वे उसका जवाब दे ही रहे होते हैं कि पीछे से उनकी बिल्ली आ जाती है. पहले तो वो उनके सिर के पीछे बैठती है और फिर उन्हें झन्नाटेदार थप्पड़ बातचीत के दौरान ही जड़ देती है. शो की एंकर भी इस घटना पर अपनी हंसी नहीं रोक पातीं और खुद हुसेन भी हंस पड़ते हैं.

ट्रेंडिंग विडोज़