दोस्त के कंधे पर चढ़ गए दूल्हे मियां, मगर क्यों हो गए सोशल मीडिया पर वायरल!

  • Zee Media Bureau
  • Sep 9, 2022, 12:30 PM IST

वीडियो में एक बरात विवाह स्थल के लिए जाती दिख रही है. बराती डांस कर रहे थे, तो इस बीच दूल्हे का दोस्त दूल्हे को अपने कंधों पर उठाकर ले आया. बस इसी बीच बरातियों संग दूल्हे का दोस्त भी नाचने लगा. हालांकि, ढोल की थाप पर डांस करते समय, दोस्त ने अपना संतुलन खो दिया और दूल्हा अपनी पीठ के बल जमीन पर गिर गया. बाद में देखिए कैसे सभी बराती ये सुनिश्चित करने के लिए दौड़ते हुए देखे जा सकते हैं कि कहीं दूल्हे को कुछ हुआ तो नहीं.