बच्चों के साथ तैर रही बतख, पीठ पर बैठे बच्चे को आनंद महिंद्रा क्या बोल गए?

  • Zee Media Bureau
  • Sep 10, 2022, 11:50 PM IST

वीडियो में बतखों का एक समूह अपनी मां का पीछा कर रहा था. ये वीडियो रोचक इसीलिए है कि बतखों में से एक बतख अपनी मां की पीठ पर बैठी थी, जबकि बाकी तैर रही थीं. इस वीडियो को शेयर करते हुए व्यवसायी आनंद महिंद्रा ने अपनी मां के ऊपर बैठे एक बतख की ओर इशारा करते हुए लिखा, 'भारत में इसे टीटी कहा जाएगा. टिकट रहित यात्री (Ticketless traveler)