Ram Mandir: किन्नरों ने गाया 'राम आएंगे, तो अंगना सजाऊंगी', सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

  • Ansh Raj
  • Jan 4, 2024, 11:59 AM IST

Ram aayenge to angana sajaungi: अयोध्या राम मंदीर में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इस दिन का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इन दिनों राम जी का एक गाना 'राम आएंगे, तो अंगना जाऊंगी' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे स्वाति मिश्रा ने अपनी आवाज में रिकॉर्ड किया है. हर किसी की जुबान पर यह गाना है. अब इसी गाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे किन्नर गाते नजर आ रहे हैं. यूजर्स इस वीडियो को भी काफी बार देख रहे हैं और बहुत सारा प्यार दे रहे हैं. आप भी देखिए किन्नार द्वारा प्यार भरी आवाज में गाया गया 'Ram aayenge to angana sajaungi;' गाना . Watch Viral video