Yamuna Expressway पर बढ़ा Toll Tax, इस दिन से सफर हो जाएगा महंगा, जानिए नई दरें
- Zee Media Bureau
- Aug 25, 2022, 01:35 PM IST
यमुना एक्सप्रेस-वे पर अब सफर करना महंगा हो गया है. यमुना विकास प्राधिकरण ने एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी कर दी है. अधिकारियों ने इस संबंध में बताया कि 1 सितंबर से टोल पर बढ़ी हुई दरें लागू हो जायेंगी. प्राधिकरण ने टू-व्हीलर चालकों और किसानों के ट्रैक्टर को इस फैसले में राहत दी है. यमुना अथॉरिटी के सीईओ रणवीर सिंह ने बताया कि टोल टैक्स इजाफे में टू व्हीलर, थ्री व्हीलर और रजिस्टर्ड ट्रैक्टर को बाहर रखा गया है. अब बढ़ी हुई कीमतों के बाद आपके जेब पर कितना बोझ पड़ेगा सबसे पहले ये जान लेते हैं. अगर आप ग्रेटर नोएडा से आगरा तक का सफर कार के जरिए कर रहे हैं तो 16.50 रुपये अतिरिक्त देने होंगे. बस-ट्रक को 90.75 रुपये और हैवी कमर्शियल व्हीकल्स को 173.25 रुपये बढ़े हुए अधिक टोल टैक्स चुकाने होंगे.