Union Budget 2024: मोदी सरकार के बजट के किस ऐलान से खुश हुए TMC MP Shatrughan Sinha

  • Neha Singh
  • Jul 23, 2024, 08:23 PM IST

Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में पूर्ण बजट पेश कर दिया निर्मला सीतारण का ये लगातार सातवां बजट रहा और मोदी सरकार के तीसरे टर्म का पहला बजट. बजट में सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर महिलाओं-किसानों के लिए बड़े-बड़े ऐलान किए गए हैं. लेकिन विपक्षी दल बजट और सरकार पर हमला कर रहे हैं. हालांकि TMC सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मोदी सरकार के एक ऐलान से थोड़ा खुश नजर आए.