पीलीभीत में फिर दहशत, रात में होटल पहुंच गई बाघिन, फिर देखें क्या हुआ

  • Arpna Dubey
  • Jan 12, 2024, 03:58 PM IST

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत में एक बार फिर बाघिन ने दहशत का माहौल बना दिया है. गुरुवार रात एक बाघिन पीलीभीत टाइगर रिजर्व से निकलकर शहर तक जा पहुंची. पीलीभीत के आसाम चौराहे के पास जेपी होटल के पास एक बाघिन को टहलते देखा गया. बाघिन को देखने के लिए लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.