शादी में परिवार वालों ने ये क्या कर दिया, जो वायरल हो गए!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 7, 2022, 09:10 PM IST

एक शख्स अपने परिवार वालों के साथ शादी समारोह में शिरकत करने गया था. शादी बीतने के बाद शराब के नशे में शख्स बाकी सबके साथ फुलझड़ियां जलाने लगता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे अधेड़ उम्र का शख्स अपनी पत्नी के साथ नाचते हुए आसपास के माहौल को नजरअंदाज करता है. शख्स के हाथ में जल रही फुलझड़ी की चिंगारी पास में रखे लकड़ी के बैरल पर पड़ी घास पर गिर जाती है, जिसके चलते बैरल के ऊपर आग लग जाती है. लोगों का ध्यान झट से उस लगी हुई आग पर जाता है और वहां हड़कंप मच जाता है. नशे में चूर शख्स अपने कोट का इस्तेमाल करते हुए हाथों से ही जलती हुई घास को बुझाता है. वहीं दूसरे लोग भी आग बुझाने के लिए आगे बढ़ते हैं, लेकिन तबतक नशे में चूर शख्स खुद आग बुझाने में कामयाब हो जाता है.