घर में पिट-बुल ने किया ऐसा काम, जिसे देख मालिक रह गया हैरान

  • Zee Media Bureau
  • Jun 26, 2022, 04:05 PM IST

वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का देर शाम को बाहर से घूमकर घर आता है और फर्श पर अपनी किताब को फटी हुई देखता है. अपनी किताब की ऐसी बुरी हालत देख लड़का समझ जाता है कि ये किसकी शैतानी हो सकती है. अपने मालिक को घर में घुसता देख पिट-बुल भी घर के अंदर आ रहा होता है. जैसे ही पालतू कुत्ते का मालिक अपने पिट-बुल से उसके कारनामे के बारे में पूछता है, वैसे ही पिट-बुल अपनी हरकतों को याद करके धीरे-धीरे अपने कदम पीछे लेता दिखाई देता है.