जेल की हवा खाने को मजबूर हुआ चोर, दुकानदार निकला चोर से भी ज्यादा शातिर

  • Zee Media Bureau
  • Jun 4, 2022, 07:15 PM IST

सोने की दुकान में गले में पहनने के लिए चेन देखने का नाटक कर रहा था चालाक चोर. गले में हार पहन कर ट्रायल का दिखावा कर मौका पाते ही भागने की कोशिश में हुआ नाकाम. दुकानदार ने गेट को ऑटोमेटिक सिग्नल से कर रखा था लॉक. इस हादसे को अंजाम देने में नाकामयाब रहने के बाद चोर चढ़ गया पुलिस के हाथ.