चोर की चोरी हुई नाकाम, साथ छोड़ कर भाग गए दोस्त

  • Zee Media Bureau
  • Jun 15, 2022, 08:20 PM IST

सर्दी के मौसम का ये मजेदार वाकया है, जिसमें एक शख्स अपने दोस्तों के साथ एक सिल्वर SUV में चोरी करने निकला रहता है. एक घर के बाहर पार्सल रखा देख चोर कार से निकलकर बड़े आराम से चलते हुए घर के चौखट तक आता है और चुप-चाप पार्सल उठाकर वहां से नौ-दो-ग्यारह होने की कोशिश करता है. लेकिन घर में रह रहा वृद्ध व्यक्ति अपनी बन्दूक लेकर बाहर आता है और चोर के ऊपर निशाने लगा लेता है. वृद्ध व्यक्ति के हाथ में बन्दूक देखकर चोर के हाथ-पांव फूल जाते हैं और वो चुराया हुआ सामान वापस रखकर भाग जाता है.