क्या देखा है आपने चोरी से पहले चोरों का डांस?

राजधानी दिल्ली में तीन दुकानों में शटर तोड़ने से पहले पूरे गिरोह के साथ चोर डांस करते नजर आए. तीसरी आंख में डांस की तस्वीर कैद हो गई. देखकर लग रहा है ये पूरे इत्मीनान में है, पकड़े जाने से बिल्कुल बेखौफ.

  • Zee Media Bureau
  • Jul 12, 2018, 09:20 AM IST

राजधानी दिल्ली में तीन दुकानों में शटर तोड़ने से पहले पूरे गिरोह के साथ चोर डांस करते नजर आए. तीसरी आंख में डांस की तस्वीर कैद हो गई. देखकर लग रहा है ये पूरे इत्मीनान में है, पकड़े जाने से बिल्कुल बेखौफ.