जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर आग लगाने की साजिश कौन रच रहा है?

जम्मू एवं कश्मीर में एक बार फिर आग लगाने की साजिशें रची जा रही है, अनुच्छेद 35ए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाओं पर सोमवार से सुनवाई शुरु होने वाली है लेकिन उससे पहले ही घाटी में धमकियों का सिलसिला भी शुरू हो गया है, अलगाववादियों से लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्य सियासी दल भी इस मुद्दे को लेकर केद्र सरकार को आंखे दिखा रहे हैं, एक ओर जहां अनुच्छेद 35ए को लेकर खुलेआम खून खराबे की धमकियां दी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर ये सवाल खड़ा हो गया है कि 70 साल से जम्मू में रह रहे शरणार्थियों से लेकर जम्मू-कश्मीर की महिलाओं के साथ भेदभाव बरतने वाले इस कानून पर सुप्रीम कोर्ट क्या रुख अपनाएगा..

  • Zee Media Bureau
  • Aug 6, 2018, 12:07 AM IST

जम्मू एवं कश्मीर में एक बार फिर आग लगाने की साजिशें रची जा रही है, अनुच्छेद 35ए के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाओं पर सोमवार से सुनवाई शुरु होने वाली है लेकिन उससे पहले ही घाटी में धमकियों का सिलसिला भी शुरू हो गया है, अलगाववादियों से लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्य सियासी दल भी इस मुद्दे को लेकर केद्र सरकार को आंखे दिखा रहे हैं, एक ओर जहां अनुच्छेद 35ए को लेकर खुलेआम खून खराबे की धमकियां दी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर ये सवाल खड़ा हो गया है कि 70 साल से जम्मू में रह रहे शरणार्थियों से लेकर जम्मू-कश्मीर की महिलाओं के साथ भेदभाव बरतने वाले इस कानून पर सुप्रीम कोर्ट क्या रुख अपनाएगा..

ट्रेंडिंग विडोज़