अगले 72 घंटे आसमानी आफत का संकट
मानसून की दस्तक के साथ ही देश में पानी का जलजला आ गया है. गुजरात से लेकर असम तक और मध्य प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक. आसमान से बादल हर जगह तबाही बरसा रहे हैं. शहर जहां पानी पानी हो गए हैं. तो खेत-खलियानों में जैसे दरिया बह रही है. बारिश और बाढ़ मौत का खेल खेल रही है. देखें पूरी रिपोर्ट...
- Zee Media Bureau
- Jul 14, 2018, 12:00 AM IST
मानसून की दस्तक के साथ ही देश में पानी का जलजला आ गया है. गुजरात से लेकर असम तक और मध्य प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक. आसमान से बादल हर जगह तबाही बरसा रहे हैं. शहर जहां पानी पानी हो गए हैं. तो खेत-खलियानों में जैसे दरिया बह रही है. बारिश और बाढ़ मौत का खेल खेल रही है. देखें पूरी रिपोर्ट...