खुल गया दाती का कच्चा चिट्ठा,सामने आई रेप पीड़िता

दाती महाराज पर रेप का आरोप लगा है,और कई दिन गुजरने के बाद भी मदनलाला उर्फ दाती को गिरफ्तार नहीं किया गया है,दाती से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की थी लेकिन अब दाती पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़ित खुद पहली बार सामने आई है. पीड़ित ने ज़ी हिन्दुस्तान से बातचीत की और दाती के पाप का पूरा कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया.

  • Zee Media Bureau
  • Jun 21, 2018, 10:20 PM IST

दाती महाराज पर रेप का आरोप लगा है,और कई दिन गुजरने के बाद भी मदनलाला उर्फ दाती को गिरफ्तार नहीं किया गया है,दाती से क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की थी लेकिन अब दाती पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़ित खुद पहली बार सामने आई है. पीड़ित ने ज़ी हिन्दुस्तान से बातचीत की और दाती के पाप का पूरा कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया.

ट्रेंडिंग विडोज़