दूल्हे ने Kiss किए बिना दुल्हन को जयमाल पहनाने से किया इनकार, फिर देखें क्या हुआ

  • Arpna Dubey
  • Dec 23, 2023, 03:21 PM IST

शादी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां एक दूल्हा, दुल्हन को बिना Kiss किए जयमाल पहनाने से इनकार कर दिया. हालांकि थोड़ी देर में दुल्हन मान गई और जब दूल्हे ने दुल्हन को स्टेज पर ही Kiss कर लिया तब जाकर उसने दुल्हन के गले में माला डाली. सोशल मीडिया के कुछ यूजर्स दूल्हे को रोमांटिक बता रहे हैं तो कुछ इस बात को पसंद नहीं कर रहें.