Kanjhawala हादसे में पांचों आरोपियों का पहला CCTV आया सामने, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

  • Zee Media Bureau
  • Jan 5, 2023, 05:15 PM IST

Kanjhawala Death Case: कंझावला कांड में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को फिर एक बड़ा खुलासा किया है. पांचो आरोपियों का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इस सीसीटीवी फुटेज में पहली बार पांचो आरोपी एक साथ नजर आ रहे हैं. ये फुटेज एक जनवरी सुबह 4 बजकर 33 मिनट का है. कंझावला में बॉडी गाड़ी से हटाने के बाद सभी आरोपी रोहिणी सेक्टर 1 पहुचते है और यहां उन्होंने कार के मालिक आशुतोष को गाड़ी वापस दी. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है 4 बजकर 33 मिनट पर गाड़ी आती है बलेनो आगे की सीट से ड्राइविंग के बगल से मोटा और हाइट में छोटा मनोज मित्तल उतरता है ड्राइविंग सीट से दीपक और बाकी 3 पिछली सीट से नीचे उतरते हैं. जानकारी के अनुसार गाड़ी के मालिक को आरोपियों ने पहले ही एक्सीडेंट के बारे में बता दिया था. इनके फरार होने के लिए पहले से एक ऑटो खड़ा किया गया था. आरोपी आते है गाड़ी से उतरते है फिर ऑटो में बैठकर फरार हो जाते है.