कंधे पर हल रखकर बैलों की जगह बेटियां जोत रही हैं खेत
झांसी के मऊरानीपुर में एक किसान की परेशानी को कम करने के लिए उसकी दो बेटियों ने अपने कंध पर ही हल बांध लिया, दोनों बेटियां कंधे पर हल रखकर खेत जोतती हैं. अच्छी बारिश की उम्मीद में लड़कियां खुद ही पिता के साथ खेत में जाने लगी.
- Zee Media Bureau
- Jul 1, 2018, 09:30 PM IST
झांसी के मऊरानीपुर में एक किसान की परेशानी को कम करने के लिए उसकी दो बेटियों ने अपने कंध पर ही हल बांध लिया, दोनों बेटियां कंधे पर हल रखकर खेत जोतती हैं. अच्छी बारिश की उम्मीद में लड़कियां खुद ही पिता के साथ खेत में जाने लगी.