सरकारी स्कूल में पढ़ रही है कलेक्टर की बेटी
छत्तीसगढ़ के जिला कवर्धा के एक सरकारी स्कूल है. स्कूल के पूरे स्टाफ में फुर्ती साफ देखी जा रही है. दरअसल ये बच्ची कोई आम नहीं बल्कि कवर्धा के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के बेटी है. जिसका एडमिशन उन्होनें सरकारी स्कूल में कराया है । कलेक्टर की बेटी आम बच्चों की तरह सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही है. (एंबिएंस मेडम पढ़ा रही हैं) और बच्चों के लिए बने मिड डे मील भी कलेक्टर की बेटी खा रही है .चूंकि कलेक्टर की बेटी इस स्कूल में पढ़ रही है तो इसकी हालत और स्कूलों से जरा हटके है क्यों जिस तरह अच्छे बर्तनों में बढ़िया तरीके से बच्चों को खाना खिलाया जा रहा है ऐसी तस्वीर सरकारी स्कूलों में कम ही दिखाई पड़ती है ।
- Zee Media Bureau
- Jun 23, 2018, 07:30 PM IST
छत्तीसगढ़ के जिला कवर्धा के एक सरकारी स्कूल है. स्कूल के पूरे स्टाफ में फुर्ती साफ देखी जा रही है. दरअसल ये बच्ची कोई आम नहीं बल्कि कवर्धा के कलेक्टर अवनीश कुमार शरण के बेटी है. जिसका एडमिशन उन्होनें सरकारी स्कूल में कराया है । कलेक्टर की बेटी आम बच्चों की तरह सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रही है. (एंबिएंस मेडम पढ़ा रही हैं) और बच्चों के लिए बने मिड डे मील भी कलेक्टर की बेटी खा रही है .चूंकि कलेक्टर की बेटी इस स्कूल में पढ़ रही है तो इसकी हालत और स्कूलों से जरा हटके है क्यों जिस तरह अच्छे बर्तनों में बढ़िया तरीके से बच्चों को खाना खिलाया जा रहा है ऐसी तस्वीर सरकारी स्कूलों में कम ही दिखाई पड़ती है ।