Gujarat का वो आंदोलन जिसने इंदिरा गांधी को झुका दिया था

  • Zee Media Bureau
  • Oct 18, 2022, 08:40 PM IST

राजनीति की बात में आज कहानी गुजरात के उस आंदोलन की जिसने देश की सियासी नींव हिलाकर रख दी। इस आंदोलन की जड़ इतनी मजबूत थी कि इसने उस नेता को घुटने पर ला दिया जिसकी छवि देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में एक कद्दावर नेता की थी. क्या था ये आंदोलन और किसकी थी सरकार जिसने हमेशा के लिए देश की सियासत को उलट पलट कर रख दिया। यही जानकारी आज हम आपको इस वीडियो के जरिए देंगे. ये कहानी है गुजरात की, वही गुजरात जहां इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं और इसको लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ये कहानी 1973 की है जब गुजरात में नई नई बनी कांग्रेस की सरकार के खिलाफ छात्रों का गुस्सा फूटा. ये गुस्सा इतना बढ़ा कि पहले गुजरात की सरकार के सीएम चिमनभाई पटेल को इस्तीफा देना पड़ा और फिर इंदिरा गांधी को देश में इमरजेंसी लगानी पड़ी।