Snake Viral Video: King Cobra को पकड़ने चला था युवक और फिर...

  • Priyanka Karnwal
  • Nov 7, 2023, 09:38 AM IST

King Cobra: यूं तो सांपों की कई प्रजातियां दुनियाभर में मौजूद हैं, जिनमें से कुछ शांत, तो कुछ बेहद खतरनाक हैं. इन्हीं में से एक है किंग कोबरा, जिसकी गिनती सबसे खतरनाक सांपों में होती है. ये अपनी एक फूंकार से ही जानवर तो क्या इंसानों को भी मौत की नींद सुला सकते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया कोबरा सांप से जुड़ा एक वीडियो लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है.