देखिये लालू के लाल का नया तमाशा
गेरुआ लिबास, बाघ की छाल, सिर पर जटा, माथे पर चंदन, भुजाओं पर भभूत, गले में रुद्राक्ष की आधा दर्जन माला, कलाई पर कलावा, हाथों में त्रिशूल, चंद्रमा, गंगा, नंदी और सांप बस यही चार बच गए नहीं तो पूरे के पूरे भोले भंडारी बन ही गए थे लालू के बड़े लाल, इतने जतन किए थे तो तेजप्रताप जी वो भी कर डालते लेकिन क्या करते न चंद्रमा तक पहुंच पाएंगे, न गंगा को बांध पाएंगे, और न जहरीले नागराज को गले से गला पाएंगे. फिर भी नेता जी ने इंतजाम तगड़ा किया. देखिए ताम-झाम के बाद जब पूजा शुरू हुई तो कितना दिव्य नजारा था. देखिये क्या है पूरा मामला...
- Zee Media Bureau
- Aug 1, 2018, 12:42 AM IST
गेरुआ लिबास, बाघ की छाल, सिर पर जटा, माथे पर चंदन, भुजाओं पर भभूत, गले में रुद्राक्ष की आधा दर्जन माला, कलाई पर कलावा, हाथों में त्रिशूल, चंद्रमा, गंगा, नंदी और सांप बस यही चार बच गए नहीं तो पूरे के पूरे भोले भंडारी बन ही गए थे लालू के बड़े लाल, इतने जतन किए थे तो तेजप्रताप जी वो भी कर डालते लेकिन क्या करते न चंद्रमा तक पहुंच पाएंगे, न गंगा को बांध पाएंगे, और न जहरीले नागराज को गले से गला पाएंगे. फिर भी नेता जी ने इंतजाम तगड़ा किया. देखिए ताम-झाम के बाद जब पूजा शुरू हुई तो कितना दिव्य नजारा था. देखिये क्या है पूरा मामला...