टैंकर के साथ हुआ सड़क पर ऐसा हादसा, यकीन करना होगा मुश्किल!

  • Zee Media Bureau
  • Jul 1, 2022, 08:40 PM IST

ड्राइवर नॉर्मल स्पीड में अपने टैंकर को सड़क पर चला रहा होता है. रिहायशी इलाके से गुजरते वक्त टैंकर एक हादसे का शिकार होते-होते बच जाता है. पानी की वजह से सड़क के अंदर की मिट्टी कटकर नाले में बह चुकी होती है. भारी वजनी टैंकर के रोड पर से गुजरते ही उसका आधा हिस्सा टूटकर अंदर धंस जाता है. टैंकर के पीछे आ रहा कार ड्राइवर झट से ब्रेक लगा लेता है और अंदर गिरने से बच जाता है. गनीमत की बात ये है कि भारी वजन के बावजूद भी टैंकर बिना हादसे का शिकार हुए वहां से सही सलामत निकल जाता है.