वायरल एक्स-रे: रहस्यमयी शिव खोड़ी गुफ़ा की हक़ीक़त

सावन के महीने में शिवभक्तों में ख़ासा उत्साह दिखता है, शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए देश के अलग-अलग शिवालय में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है, भोले के भक्तों की लंबी-लंबी कतार दिखती है, तस्वीरें जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले की शिव खोड़ी गुफा की हैं, रियासी ज़िले के रणसू इलाके में मौजूद शिवखोड़ी गुफा में पहुंचकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने की कहीं ज़्यादा मान्यता है

  • Zee Media Bureau
  • Aug 2, 2018, 11:49 PM IST

सावन के महीने में शिवभक्तों में ख़ासा उत्साह दिखता है, शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए देश के अलग-अलग शिवालय में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है, भोले के भक्तों की लंबी-लंबी कतार दिखती है, तस्वीरें जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले की शिव खोड़ी गुफा की हैं, रियासी ज़िले के रणसू इलाके में मौजूद शिवखोड़ी गुफा में पहुंचकर शिवलिंग पर जल चढ़ाने की कहीं ज़्यादा मान्यता है